बीना शासकीय अस्पताल में इलाज कराने गई बीना नगर पालिका अध्यक्ष को पहचानने से किया इंकार विधायक सप्रे ने लगाई फटकार
सिविल अस्पताल की व्यवस्थाएं बे पटरी है और जनप्रतिनिधियों को तक इलाज नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया गुरुवार की रात जब नगर पालिका अध्यक्ष पेट दर्द का इलाज कराने अस्पताल पहुंची। अध्यक्ष लता सकवार को पेट दर्द होने पर वह रात 10.15 बजे अस्पताल इलाज कराने पहुंची थीं। अस्पताल में ड्यूटी पर डॉ. अभिषेक मिश्रा थे और जब उनसे पूछा की ड्यूटी पर कौन है, तो उन्होंने कहा ड्यूटी डॉक्टर खाना खाने गए है और कुछ दवाएं लिखकर दे दी।
जब अध्यक्ष ने अपना पद बताया कि वह नपा अध्यक्ष हैं, तो डॉक्टर का कहना था कि आप अध्यक्ष नहीं लग रही हैं। इसके बाद मामला बिगड़ता देख डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। अध्यक्ष ने बताया कि एक घंटे से वह परेशान हैं, लेकिन इलाज नहीं मिला है और अभद्रता की जा रही है जब पेट दर्द और बीपी बढ़ने से नपा अध्यक्ष तकलीफ में थी और वह रोती रहीं। अस्पताल में इलाज के बाद भी जब आराम नहीं मिला तो निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा बीएमओ भी मुख्यालय पर मौजूद नहीं मिले।
इस दौरान भाजपा के मण्डल अध्यक्ष शुभम तिवारी , संयोजक मनोज शर्मा , ज़िलाउपाध्यक्ष संजय सिंह , नपा अध्यक्ष लता सकवार , उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैयाँ , पार्षद संतोष राय , गौरी राय , जितेंद्र बोहरे , हरिओम चौबे , विजय लखेरा , नीतू राय , कैलाश कुशवाहा , मधुलिका यादव , बी डी रजक , अभिषेक लिटोरिया , अखिलेश तिवारी , विमल अहिरवार , सचिन समैया , सौरभ कैथोरिया , मनोज जैन, निलेश जैन शशि कुशवाहा अजवीर सिंह ठाकुर, श्रीकांत पटेल सहित कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे
संवाददाता: रविन्द्र सिंह दांगी
0 Comments