मध्यप्रदेश में चल रहे कमीशनखोरी प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा माफिया से गठजोड़ पर किया कड़ा प्रहार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा माफिया से गठजोड़ पर कड़ा प्रहार किया है. प्रशासन की जांच से निजी स्कूलों की अवैध फीस वसूली तथा पुस्तक विक्रेताओं एवं प्रकाशकों से सांठ-गांठ के हर रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब जबलपुर के डीएम दीपक सक्सेना ने एक और खुलासा. किताबों में गड़बड़ी से जुड़ा एक ऐसा मामला पकड़ा गया है, जिसमें प्रकाशक एक है, किताब का कंटेंट और लेखक भी एक है लेकिन कीमत अलग-अलग हैं. इससे अभिभावकों को किस प्रकार लूटा जा रहा है, यह पता चलता है?कमीशनखोरी की वजह से अलग हैं दाम जिला प्रशासन की विज्ञप्ति में बताया गया कि फ्रेंड्स पब्लिकेशन इंडिया, आगरा द्वारा प्रकाशित इन किताबों को 'सुमेधा' और 'आमोदनी' नाम दिया गया है. दोनों किताबों का लेखन और संकलन वाराणसी के डॉ. राम अवतार शर्मा द्वारा किया गया है. दोनों किताबों में खास बात है कि इनके हर पेज पर कंटेंट एक जैसा है. जो कंटेंट 'सुमेधा' के पृष्ठ क्रमांक 13 पर है, वही 'आमोदनी' के पृष्ठ क्रमांक 13 पर भी मिलेगा. कुल मिलाकर 133 पन्नों की दोनों किताबों के हर पृष्ठ पर एक जैसे कंटेंट देखने को मिले लेकिन कमीशनखोरी की वजह से इन किताबों के दाम अलग-अलग रखे गए हैं.'सुमेधा' का विक्रय मूल्य 345 रुपये और 'आमोदनी' 265 रुपये में बेची जा रही है. जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों द्वारा प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं से सांठगांठ कर अभिभावकों से अवैध वसूली के इस तरह के कई मामलों को भी जांच के दायरे में शामिल किया है.प्रशासनिक सूत्र ने बताया कि राज्य सरकार जबलपुर में हुई कार्रवाई को नजीर बनाते हुए पूरे मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों और शिक्षा माफिया के गठजोड़ को तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई का मन बना चुकी. जबलपुर हुई कार्यवाही का अध्ययन करते हुए सभी जिलों के लिए एक गाइडलाइन बनाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग को दिए गए हैं.दरअसल सीएम मोहन यादव ने अपने आदेश में कहा था कि, प्राइवेट स्कूल किसी निर्धारित दुकान से ही किताब, यूनिफॉर्म, और बाकी शिक्षण सामग्री खरीदने का दबाव बच्चों के अभिभावकों पर नहीं डाल सकती है. अगर ऐसा होता है ,तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी कड़ी में जबलपुर में कलेक्टर का तगड़ा एक्शन देखने को मिला है.
संवाददाता - किशोर कुशवाहा
0 Comments