Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की साख बचाने वाले नकुलनाथ को कितने वोटों से मिली थी जीत? इस बार मिली कड़ी टक्कर

  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की साख बचाने वाले नकुलनाथ को कितने वोटों से मिली थी जीत? इस बार मिली कड़ी टक्कर



मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 29 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं और 4 जून 2024 को भाजपा-कांग्रेस समेत सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. पिछले चुनाव में 28 सीटों पर कब्जा करने वाली भाजप इस बार सभी 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस लगातार यह कह रही है कि इस बार चुनाव में उनकी सीटें बढ़ेंगी.

पिछले चुनाव की करें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की साख बचाने वाले केवल नकुलनाथ थे. 29 लोकसभा सीटों में से मात्र एक सीट छिंदवाड़ा थी, जिस पर कांग्रेस जीत हासिल कर पाई थी. इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ खड़े थे. उनके सामने भाजप के नाथन शाह को हार का सामना करना पड़ा था.

37 हजार मतों के अंतर से जीते थे नकुलनाथ साल 2019 के छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नाथ शाह को 5,09,769 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के नकुलनाथ ने 5,47,305 वोट पाकर जीत हासिल की थी. दोनों के बीच में जीत-हार का अंतर केवल 37,537 मतों का रहा. मतदान प्रतिशत के हिसाब से नकुलनाथ को 47.06 फीसदी वोट मिले तो वहीं बीजेपी के नाथन शाह के खाते में 44.05 प्रतिशत मत आए थे.
अन्य दलों के नेताओं को 4.4% वोट मिले थे. इसके अलावा, 1.63 फीसदी जनता ने नोटा का बटन दबाया था.

Post a Comment

0 Comments