भाजपा और इंडिया गठबंधन को लोकसभा की कितनी सीटों पर मिलेगी जीत? दिग्विजय सिंह ने किया ये बड़ा दावा
देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने को है. एक जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद सभी को चार जून को आने वाले रिजल्ट का इंतजार रहेगा. ऐसे में चुनाव आयोग की मतगणना को लेकर तैयारियां जारी हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आगर जिले में स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर बड़ा दावा कर दिया.
बता दें कि दिग्विजय सिंह लगातार ईवीएम पर सवाल उठाते आए हैं. साथ ही भारत में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते आए हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग दोहराई थी. वहीं आज एक बार उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करके 400 पार सीटें लेकर आ सकती है.
संवाददाता : दीपक मालवीय
0 Comments