सीधी कांड से बीजेपी की सत्ता हुई शर्मसार - महिला कांग्रेस प्रदेश संगठन मंत्री सुषमा वर्मा
बिगत दिनों सीधी में हुए आदिवासी बच्चियों के साथ वीभत्स रेप कांड के बाद प्रदेश संगठन मंत्री सुषमा वर्मा ने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर जिले तक बीजेपी की सरकार है और एक साथ 7 बच्चियों के रेप का मामला सामने आया है सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है लेकिन सीधी में पढ़ाई के दरमियान ही रेप कांड जैसी घटना घटी है जो प्रदेश के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी शर्मसार कर देने वाली है।
महिला कांग्रेस प्रदेश संगठन मंत्री ने यह भी आरोप लगाया की बीजेपी की नारी सशक्तिकरण, लाडली बहना, नारी सुरक्षा योजना यह सब चुनाव जीतने के हथकंडे बन गए हैं जबकि जमीनी हकीकत पर योजनाएं अभी भी मरणासन्न अवस्था में पड़ी है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments