Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निस्तारी तालाब में सफाई के लिए युवाओं ने किया श्रमदान प्रतिदिन दो घंटे श्रमदान का किया संकल्प

 निस्तारी तालाब में सफाई के लिए युवाओं ने किया श्रमदान प्रतिदिन दो घंटे श्रमदान का किया संकल्प

पवई विधानसभा के रैपुरा कस्बे के एक मात्र निस्तारी तालाब के घाटों को साफ करने के लिए कस्बे के युवाओं ने बुधवार से श्रमदान करना शुरू किया उन्होंने सुबह दो घंटे एक घाट की सफाई कर लगभग 100 तगाड़ी मलवा एवम कीचड़ बाहर निकाला। युवाओं ने आसपास के घरों एवम दुकानों से तगाड़ी एवम फावड़े मांग कर लोगो को इकट्ठा किया। कुछ देर बाद उन्हें सफाई करते देख कुछ और लोग भी उनसे प्रेरित होकर तालाब में श्रमदान के लिए आए।

15 से 20 युवाओं ने प्रतिदिन 2 घंटे तालाब के घाटों एवम तालाब में फैली गंदगी एवम कीचड़ की सफाई का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि यह हमारे गांव की अनमोल धरोहर है जो आज कीचड़ और अन्य मलवे की वजह से खतम होती जा रही है। वर्षों से पंचायत ने इसे संरक्षित करने के सटीक प्रयास नही किए गए जिसकी वजह से आज इसकी यह हालत है। उन्होंने कहा कि यह हमारी छोटी सी पहल है जिसमे अगर हम एक या दो घाट भी लोगो के लिए उपयोगी बना सके तो यह लोगो के लिए गर्मियों में पानी की कमी के दौरान निस्तार के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। युवाओं में लोगो से आग्रह किया कि वह आगे आकर तालाब की सफाई में अपना योगदान दें एवम ग्राम की इस डूबती धरोहर को बचाएं रैपुरा के युवाओं की पहल को देखते हुऐ कस्बे के अनेकों युवा श्रमदान के लिए आगे आ रहे और छेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ हे अन्य ग्रामों में भी युवाओं ने इस तरह की छोटी बड़ी समस्याओं को श्रमदान के माध्यम से अपने अपने गांव को गंदगी मुक्त एवं आदर्श गांव बनाने की योजनाओं पर लगातार हो रही चर्चाएं
ग्राम के युवाओं जिनमे संदेश अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, भागचंद चौधरी, धर्मेंद्र सोनी, खुशीराम लोधी, उमेश सोनी आरएसएम, प्राशू अग्रवाल, कृष्णा सोनी, श्याम मनोहर सोनी (भूरा), शंकू कुशवाहा, सुरेश सोनी सहित कई युवाओं ने श्रमदान किया ।
संवाददाता : लखन साहू

Post a Comment

0 Comments