Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शादी के दो दिन बाद महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ससुराल वालों की शिकायत पर रेप का आरोपी गिरफ्तार

 

शादी के दो दिन बाद महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ससुराल वालों की शिकायत पर रेप का आरोपी गिरफ्तार


इंदौर के धामनोद पुलिस थाने में आने वाले एक गांव की महिला ने अपनी शादी के दो दिन बाद ही एक बच्ची को जन्म दिया. जब महिला के ससुराल वालों ने उसके प्रसव के बारे में पूछा तो उसने अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे एक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार रेप किया और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया.

आरोपी ने महिला से कहा कि वह पहले से शादीशुदा है और उसका एक परिवार है. इसलिए वह दोबारा शादी नहीं कर सकता. मामला सामने आते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सराय गांव निवासी सुनील बघेल के रूप में हुई है. 

ससुराल वालों ने बहू से की पूछताछ

धामनोद पुलिस के अनुसार, लड़की की शादी 20 मई को हुई थी. बमुश्किल दो दिन बाद यानी 22 मई की सुबह उसे पेट में तेज दर्द हुआ. उसके पति ने तुरंत उसे धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. घटना ने ससुराल वालों को चौंका दिया, उन्होंने बहू से पूछताछ की. वहीं, बहू ने रेप और धोखे की वो दर्दनाक कहानी बताई, जिसे महीनों तक उसने छुपाया था.

शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर भाग गया आरोपी

बहू ने बताया कि दो साल पहले वह गांव सिमराली में एक शादी में सुनील से मिली थी. उन्होंने एक-दूसरे को फोन नंबर दिए और रोज बातचीत करने लगे. सुनील कई बार कछवानिया में उससे मिलने आया और करीब 9 महीने पहले उसने शादी का वादा करके एक खेत में उसका रेप किया. धमकी और सामाजिक कलंक के डर से उसने इस घटना को अपने परिवार से छिपाए रखा. जैसे-जैसे महिला का गर्भ बढ़ता गया, उसने बार-बार सुनील को इसकी जानकारी दी, लेकिन वह लगातार उसके पास आता रहा और उसके साथ मारपीट करता रहा.

बच्ची के जन्म के बाद पुलिस में कराई गई शिकायत

नवंबर और दिसंबर 2023 में जब महिला ने फिर से अपने गर्भ के बारे में उससे पूछा, तो सुनील ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उससे शादी नहीं करेगा. इसके बाद उसने सभी तरह के संपर्क बंद कर दिए. बदनामी के डर से महिला चुप रही और उसके परिवार ने 20 मई को उसकी शादी तय कर दी. बच्चे के जन्म के बाद उसने धामनोद थाने में जाकर सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. धामनोद पुलिस ने सुनील के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Post a Comment

0 Comments