भारतीय किसान संघ पथरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं निर्वाचन की प्रक्रिया हुई
भारतीय किसान संघ तहसील पथरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं निर्वाचन की प्रक्रिया की गई जिसमें प्रदेश, प्रांत ,जिला एवं तहसील के पदाधिकारी और समस्त ग्राम समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित रहे । तहसील अध्यक्ष राजेश पटेल ने पुरानी समिति को भंग करने की घोषणा की जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी भवानी पटेल (संभाग उपाध्यक्ष) अजय खत्री(जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ), मयंक श्रीवास्तव (तह.संयोजक पटेरा), ललित पटेल(मंडल अध्यक्ष पथरिया) एवं उनकी टीम ने निर्वाचन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए नामों की घोषणा की जिसमें सर्व सम्मति से प्रह्लाद पटेल को तहसील अध्यक्ष, मुकेश पटेल को तहसील मंत्री, नेहा पटेल को तहसील महिला संयोजिका और तीरथ पटेल को तह.प्रचार प्रसार प्रमुख बनाया गया ।
इसी प्रकार से नगर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने अपनी समिति को भंग करने की घोषणा की जिसके बाद निर्वाचन ने सर्व सम्मति से राजकुमार पांडे को नगर अध्यक्ष अंकित राजपूत को नगर मंत्री,राजेश दुबे को नगर उपाध्यक्ष एवं अजीत जैन को नगर प्रचार प्रसार प्रमुख बनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति रही
राममिलन पटेल(प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख)भवानी पटेल(संभाग उपाध्यक्ष) चंद्रभान पटेल(जिला अध्यक्ष)अजय खत्री(जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद)दिनेश पालीवाल(जिला कोषाध्यक्ष) हेमंत पटेल(जिला उपाध्यक्ष)हरिश्चंद्र पटेल(जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा) मयंक श्रीवास्तव(तह.सयोजक पटेरा) महेश पटेल(मंडल अध्यक्ष सदगुवां) श्रीराम पटेल(जिला मंत्री) ललित पटेल(मंडल अध्यक्ष पथरिया) केशव राठौर(विश्व हिंदू परिषद) गीता पटेल(जिला महिला संयोजिका)
गजेन्द्र पटेल (जिला प्रचार प्रसार प्रमुख) राजेश पटेल( तह.अध्यक्ष) मुकेश पटेल(तह.मंत्री) प्रह्लाद पटेल(तह.अध्यक्ष) तीरथ पटेल(तह.प्रचार प्रसार प्रमुख)राजकुमार पाण्डेय(नगर अध्यक्ष)नेहा पटेल(तह महिला संयोजिका) संगीता ठाकुर(महिला संयोजिका) बबिता ठाकुर,श्री शानू मिश्रा, शैलेन्द्र पटेल,मनीष कुर्मी, टीकाराम, आशाराम, राकेश,वैभव, गोवर्धन पटेल(ग्राम समिति अध्यक्ष) परशोत्तम पटेल,महेंद्र कुर्मी, दिलीप पटेल, सुनील एवं समस्त किसान संघ कार्यकर्ता भारतीय किसान संघ की उपस्थिति रही
संवाददाता : कृष्णा विश्वकर्मा
0 Comments