दो श्रमिकों की मौत मामले पर एनसीएल प्रबंधन संविदाकार
पर दिख रहा हमदर्दी
एक सप्ताह गया बीत फर्म पर नहीं हुई कोई कार्रवाई,मामला दुधिचुआ परियोजना का
कहने में क्या जाता है,कहने के लिए तो सरल बात है कि दो ठेका श्रमिक की मौत हुई है और उन्हें 15-15 लाख सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। पर उनकी कमी, दर्द उनके परिजनों की आंखों में झांकने की बाद पता चलेगा कि परिवार के मुखिया की अकाल मृत्यु होने से परिवार जनों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। किसी परिवार के मुखिया की जीवन लीला समाप्त हो जाने के बाद पूरा परिवार टूट जाता है। यह पूरा दर्दनाक वाक्या बीते बुधवार को एनसीएल के दुद्धीचुआ परियोजना में हुआ था। जहां भास्कर इंटरप्राइजेज फर्म के दो श्रमिक परियोजना के ओल्ड सीएचपी में 50 फीट ऊंचाई पर कार्य कर रहे थे। अचानक कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई थी। जिसमें प्रथम दृष्टया संविदाकार की भी गलती नजर आ रही है। आशंका जताई जा रही है की शायद दोनों श्रमिकों के पास सेफ्टी बेल्ट होता तो जान बच सकती थी। हालांकि अनहोनी को कौन टाल सकता है। एक सप्ताह पूर्व यानी बीते बुधवार को दुधिचुआ परियोजना की ओल्ड सीएचपी में घटे गंभीर दुर्घटना पर डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी प्रत्येक पहलू पर जांच कर रही है। चूंकि नियम यह है की खदान के भीतर कोई भी गंभीर दुर्घटना घटित होती है तो डीजीएमएस जांच करता है, इसी प्रकार बीतें बुधवार को घटित घटना की जांच भी डीजीएमएस के अफसर कर रहें है। जिससे उम्मीद जताई जाती है कि दुर्घटना में लापरवाही बरतने वाले अर्थात सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई होना तय है। प्रश्न यह उठ रहा है कि अभी तक भास्कर इंटरप्राइजेज फर्म पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे परिजनों को डर सता रहा है की क्या दोषियों पर कार्यवाई नही होगी।
जैसे ही दुर्घटना घटित हुई तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। दुधिचुआ परियोजना में हुए दर्दनाक हादसे ने अपने पीछे कई सांवलिया प्रश्न छोड़ गया। सवाल यह उठ रहा है कि क्या श्रमिकों को बिना सेफ्टी उपकरण की ऊंचाई पर कार्य कराया जाता था,क्या बिना स्किल श्रमिक के कार्य कराया जा रहा था,संविदाकार द्वारा सेफ्टी उपकरण नहीं प्रदान किया जाता था,अगर ये बातें सामने आती हैं तो परियोजना के सेफ्टी अधिकारी क्या कर रहे थे,सवाल यह भी उठ रहा की क्या परियोजना के प्रबंधक परियोजना में चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग ठीक तरीके से नहीं कर रहे थे। बीतें बुधवार को घटित गम्भीर दुर्घटना से तमाम दर्जनों सवाल खड़े हो रहे हैं जो संविदाकार, सेफ्टी अधिकारी व परियोजना प्रबंधक पर भी हादसे का जिम्मेदार माना जा रहा है।
इनका कहना है-
उक्त मामले पर डीजीएमएस जांच कर रहा है। जांच रिपोर्ट होने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।
राम विजय सिंह
जनसंपर्क अधिकारी एनसीएल
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments