श्री जागेश्वरनाथ बांदकपुर धाम कोरिडोर निर्माण में प्राचीन हाथीद्वार को मुख्यद्वार रखने जिलाधीश से रखी मांग
श्री जागेश्वर धाम कोरिडोर निर्माण में वर्तमान में जो प्राचीन प्रसिद्ध मुख्य द्वार हाथीद्वार के नाम से जाना जाता है उसे ही कॉरिडोर निर्माण में प्रमुख द्वार के रूप में रखा जाए। वर्तमान का हाथीद्वार आध्यात्मिक वास्तु ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है जिसका बांदकपुर धाम के इतिहास को लेकर छपी पुस्तक में हाथी द्वार का विशेष उल्लेख है, मंदिर का मुख्यद्वार करीब 1700 ई में निर्मित है। मंदिर मुख्य द्वार के सामने मंदिर ट्रस्ट कमेटी और शासन की पर्याप्त भूमि पड़ी हुई है जिससे कॉरिडोर निर्माण में आसानी होगी तथा वर्तमान में हाथी द्वार पर ही करीब 90% तीर्थ यात्रियों का आना होता है
बुदेलखंड और प्रदेश के प्रसिद्ध प्रमुख हिंदू तीर्थ क्षेत्र में आध्यात्मिक, वास्तु, ऐतिहासिक ,प्राचीनता ,प्रसिद्धि उपयोगिता हर दृष्टिकोण से वर्तमान मुख्य द्वार हाथीद्वार को ही भव्य श्रीजागेश्वर धाम कॉरिडोर निर्माण में मुख्य द्वार रखने की दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कोचर से मांग की जिस पर जिला कलेक्टर का कहना है।अभी यह तय नहीं हुआ है कि द्वार किस ओर होगा बाकी आप सभी हिंदू जनमानस के विषय रखने के बाद अब व्यवस्थित चर्चा करके ही आगे बढ़ेंगे।आपके आवेदन को संबंधित विभाग और कॉरिडोर निर्माण कमेटी में भी रखा जाएगा।
संवाददाता : शिव राठौर
0 Comments