लोक जैव विविधता पजी निर्माण की P.R.A. बैठक संपन्न हुई
मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के तत्वाधान में जनपद पंचायत पथरिया के अंतर्गत ग्राम नंदरई में लोक जैव विविधता पंजी निर्माण की P. R. A. बैठक हुई, बैठक का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा ग्राम पंचायत नंदरई की की लोक जैव विविधता पजी के निर्माण में ग्रामीणों की सहभागिता उनमें जैव विविधता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तो है ही साथ ही साथ सामुदायिक ज्ञान धारकों कृषकों व ग्रामीणों के ज्ञान का संधारण कर उसे पंजीबद्ध करना है ताकि उसका लाभ आने वाले समय में कृषकों सामुदायिक ज्ञान धारकों व ग्रामीणों के साथ-साथ जनमानस को मिल सके इस बैठक में जहां एक तरफ पवन कुमार पटेल ने जैव विविधता वह उसके संरक्षण का महत्व बतलाया तो दूसरी ओर कृषक धोकल कुशवाहा ने बताया कि किस प्रकार पुरानी सिंचाई के साधन चरसा मोठ आदि के साथ-साथ अनाज जैसे कमनी कुटकी समा विलुप्तप्राय है कृषक हरिराम ब राजेश पटेल ने कंद फसलों में अमीठा सोजने आदि की बिलुप्ति की स्थिति को बताया
देवेंद्र व भगवान दास पटैल ने बताया की खिन्नी अचार अब लुप्त ही हो गए है, गणपत पटैल ने बताया की अब कछुआ भी विलुप्त हो गए है साथ ही साथ मिट्टी की गुणवत्ता मे बहुत कमी हो गयी है, इस अवसर पर सरपंच अशोक ठाकुर, शिक्षक संदीप ठाकुर सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही
संवाददाता : शिव राठौर
0 Comments