उत्तराखण्ड मे बाबा केदारनाथ के दर्शन को लेकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार से छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने रखी ये मांग
हाल ही में मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा से मौजूदा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने उत्तराखंड सरकार से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है की मध्य प्रदेश से भी लोग बाबा के दर्शन के लिए वहां पहुंच रहे हैं. उन्होंने राज्य की सरकार से बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए उचित मैनेजमेंट करने की मांग की ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. बाबा केदारनाथ जी के पट 10 मई से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले गए हैं. छिंदवाड़ा से कांग्रेस के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर लिखा, ''मेरा उत्तराखंड सरकार और बाबा केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों से अनुरोध है कि उचित व्यवस्था बनाई जाए जिससे भक्तजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.'' कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा केदारनाथ जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे छिंदवाड़ा कुछ परिवारों का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा से कुछ परिवार बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे और उन्होंने मुझे बताया कि दर्शन मार्ग पर उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ मंदिर जाने के रास्ते पर भारी भीड़ है और लोगों के रुकने और ठहरने के लिए कोई खास इंतेजाम नहीं किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा, ''बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए हर वर्ग के लोग भक्ति भाव से वहां पहुंचते हैं, जिसमें खासकर बुजुर्ग भी होते हैं लेकिन अव्यवस्था की वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि उत्तराखंड में 10 मई को चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से बाबा केदारनाथ के मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. केदारनाथ में हर रोज करीब 30 हजार से ज्यादा भक्त दर्शन के लिए जा रहे हैं. इसलिए बेहतर व्यवस्था की जायें।।
संवाददाता : दीपक मालवीय
0 Comments