Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंस्टाग्राम में रील्स बनवाना पड़ा महंगा 300 फीट गहरे नीचे खाई में गिरकर हुई मौत

 इंस्टाग्राम में रील्स बनवाना पड़ा महंगा 300 फीट गहरे नीचे खाई में गिरकर हुई मौत

रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत हो गई। मामला औरंगाबाद जिले के सुलीभंजन का है। महिला की पहचान 23 साल की श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है। खाई में गिरने से कुछ सेकेंड पहले का वीडियो भी सामने आया है। श्वेता अपने 25 साल के दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गई थी। वह सुलीभंजन में दत्त मंदिर के पास पहाड़ पर डाइविंग सीखते हुए रील्स बना रही थी। इसी दौरान गाड़ी रिवर्स करते समय यह हादसा हुआ। श्वेता ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार चला रही थी। उसका दोस्त सूरज कार के बाहर से वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान श्वेता कार रिवर्स करने लगी। तब खाई और कार के बीच महज 50 मीटर की दूरी थी। श्वेता ने कार रिवर्स करते समय ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलरेटर लगा दिया। और गाड़ी तेज गति से खाई में जा गिरी और मौके पर ही मौत हो है।

संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments