ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली जिले में बढ़ते हुए पेयजल की समस्या को ध्यान देते हुए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने मिल कर इस समस्या के निदान के लिए एकजुट हो कर विगुल फूंक दिए है जिलाध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेन्द्र दुवेदी ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा की चुनाव के खत्म होने के बाद भी कई सरकार के जनप्रतिनिधि आज भी दिल्ली और भोपाल में डेरा जमाए हुए है जबकि यहां जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है लोगो का पानी के बिना जीना मुश्किल हो रहा है पशु और पक्षी प्यास से व्याकुल हो कर देह त्याग दे रहे है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है जिस क्षेत्र से वर्तमान राज्यमंत्री है उनके क्षेत्र में ऐसी स्थिति का निर्मित होना सोचनीय है , यहां तक कि कई ग्रामीणों ने खुद से नलकूप खनन करना चाहा तो उनके ऊपर कानूनी दांव पेंच वाली कहानी रच दी गई है ,पानी की समस्या के निजात के लिए कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे ज़िलाअध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी,सोमदेव ब्रह्म जू देव ज़िला पंचायत सदस्य,लल्लाराम पांडेय,अशोकसिंह पैग़ाम ज़िला पंचायत सदस्य ,संकठा सिंह बबलू अध्यक्ष ,कमलेन्द्र सिंह ज़िला पंचायत सदस्य ,अरुण धर,रामगोपाल वैश्य ब्लॉक अध्यक्ष बग़दरा,विपुल धर,भुवनेश्वर दूबे,लालता सिंह,राजेश पनिका,जगत सिंह ,विजय सिंह,कौशल सिंह,मन्नुपाल,रामेश्वर वैश्य,रामजश दूबे,भूपेन्द्र दूबे,भूपेन्द्र सिंह,विष्णुदयाल पनिका सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments