धूरी सोसाइटी के आपरेटर का कारनामा आया सामने,गरीब किसान के जमीन की धोखे से करा ली रजिस्ट्री
पैसा और सरकारी रसूख के चलते मनुष्य कितना नीचे गिर सकता है,इस बात का ताजा उदाहरण कटनी जिले के सलीमनाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम धूरी में सामने आया है।
जहां सोसाइटी के आपरेटर आशीष कुमार सोनी द्वारा गांव के ही गरीब किसान गोकुल पटेल के जमीन की धोखे से रजिस्ट्री करा ली गई है।
पीड़ित गोकुल पटेल एवं परिवारजनों ने बताया कि सोसाइटी के आपरेटर आशीष सोनी द्वारा गोकुल पटेल को बैंक से लोन दिलाने के नाम पर कटनी ले जाया गया। एवं फर्जी तरीके से जमीन के कागज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली गई है।
परिवार एवं ग्रामीण जानो ने यह भी खुलासा किया कि गोकुल पटेल की मानसिक हालत भी ठीक नही है,और न ही वह पढ़ना और लिखना जनता है,सिर्फ वह हस्ताक्षर कर लेता है।
इसी बात का फायदा उठाकर सोसाइटी के आपरेटर आशीष सोनी द्वारा पूरे षड्यंत्र को अंजाम दिया गया।
जब से जमीन की रजिस्ट्री की खबर परिवार जनों को लगी तब से पूरा परिवार सदमे में है।
अपनी जमीन एवं न्याय पाने के लिए गोकुल एवं उसका पूरा परिवार दर दर भटकने को मजबूर है।
संवाददाता - शशिकांत विश्वकर्मा
0 Comments