कुंभराज मे जल संकट गिरते भू जल स्तर और पार्वती नदी मे पानी नहीं होने से उत्पन्न पेयजल संकट से चारो और हा हा कार मचा हुआ है
गिरते भू जल स्तर और पार्वती नदी मे पानी नहीं होने से उत्पन्न पेयजल संकट से चारो और हा हा कार मचा हुआ है, जिससे आदमी, जानवर, पक्षी अपनी प्यास बुझाने अपनी जान पर खेल कर जैसे तैसे इधर उधर से पीने के पानी का इंतजाम कर समय गुज़ार रहा है. नगर के 15 वार्डो मे भीषण पेय जल संकट से परेशान पार्षदों ने SDM विकास कुमार आनंद को फोन पर इस समस्या से अवगत कराते हुए मांग की कि स्वयं हस्तक्षेप कर जनता को पीने का पानी मुहैया कराये. SDM ने इसे गंभीरता से लिया और यहाँ आकर नगर परिषद मे पार्षदों के साथ बैठकर सारी स्तिथि की समीक्षा की. इस बैठक मे अध्यक्ष प्रतिनिधि कमलेश साहू, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह मीना सहित सभी वार्डो के पार्षद मौजूद रहे.sdm ने जल प्रभारी अमरचंद कुशवाह (चौकीदार )से सारी जानकारी ली, लोगों ने बताया कि 7दिन के अंतराल से नल आ रहे है, पार्षद अस्मा साजिद खान, ममता नवल अग्रवाल आदि ने कहा हम अपने जेब के रूपये खर्चा कर वार्ड वासियो को पानी पिला रहे प्रति टैंकर 500 रूपये दे रहे है, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह मीना ने कहा कि मेरे वार्ड मे पांच गलियों के नलों मे पानी की बून्द भी नहीं आने से लोग परेशान है, पूर्व नप अध्यक्ष रामदास सिंह राजपूत ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे नगरवासीयों की जलापूर्ति होती रहे, शेष लोगो ने भी अपनी अपनी बात कही. कमलेश साहू ने बताया कि इस समय सौ टेंकरो से पानी जगह जगह से एकत्रित कर फिलटर मे डाला जा रहा है और इसी पानी को नलों मे सप्लाई किया जा रहा है. इसके आलावा पानी की समस्या पर खूब गिले शिकवे हुऐ,
SDM ने स्थिति देखकर CMO भगवान सिंह भिलाला से वीडियो काल कर निर्देश दिये कि मुझे हर हाल मे प्रत्येक व्यक्ति को पानी पिलाना है, बिना किसी पक्षपात के सभी को पानी मिलना चाहिए, टेंकर किराये से लेकर प्रत्येक वार्ड मे भेजा जाये, जहाँ भी पानी उपलब्ध हो उस जगह को अधिग्रहण की कार्यवाही की जावेगी और यहाँ से पानी एकत्रित कर जनता को पिलाया जावेगा, बोर अधिग्रहण किये जावेगे और जहाँ सम्भव होगा वहाँ सर्वें करवाकर और बोर करवाए जायेगे,यहाँ उन लोगो को किराया दिया जावेगा, पानी का कही भी अपव्यय नही हो, पानी की हर समस्या की जबाबदारी CMO की होंगी, हर पार्षद की बात गंभीरता से सुनी जाये, अंत मे कुछ पार्षदों ने यह भी कहा कि हम तो अटैचमेंट कर्मचारी की तरह है जहाँ कोई सुनता ही नहीं है, किसी से भी कोई भी काम की बात करो तो कहा जाता है कि अध्यक्ष साहब से कहलवादों....?
सनद रहे कि पानी की समस्या पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह सिक्रवार और विधायक प्रियंका पेची द्वारा अपने समस्या निवारण कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर एक पत्रकार वार्ता कर पानी की समस्या से अवगत करा दिया गया था लेकिन नगर परिषद की आपसी खींचतान का खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है. दूसरी और CMO भगवान सिंह भिलाला का कहना है नगर परिषद ने इस समस्या से निपटने हेतु महादेव घाट और गौघाट पर बोर लगवाये है यहाँ पानी मिला भी है जिससे पचचीस प्रति शत पूर्ति हम कर पा रहे है.
संवाददाता : संजीवअहिरवार
0 Comments