हल्की हवा व रिमझिम के बाद ग्रामीण क्षेत्र की बिजली हो जाती है गुल
हिनौती व सलैया फीडर में हल्की बारिश एवं हवाओं में भी बिजली गुल होना मानो स्थायी समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात कहकर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करता है, लेकिन वास्तव में समस्या दिनों दिन और गहराती जा रही है। हिनौती व सलैया फीडर के ग्रामीण इलाकों में हल्की आंधी बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पॉवर सब स्टेशन में आई छोटी-मोटी गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ही समस्या बड़ी होती जाती है। बरसात के दिनों में होनेवाली छोटी-मोटी खराबी भी ठीक नहीं हो पाती है। लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, तार सटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है। इसके कारण हल्की हवा व बारिश में भी फॉल्ट लग जाता है। यह समस्या पुरानी है लेकिन इसका स्थाई निदान आज तक नहीं हो सका है। शनिवार की शाम को हल्की हवा बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली अभी तक न आई न आने की संभावना है ऐसा ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण जनों का कहना है, ऐसे में बिजली नहीं रहने पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। विभाग के अधिकारियों के पास इससे जुड़े जवाब नहीं मिलता है।
संवाददाता : चंदन सिंह लोधी
0 Comments