पानी होने के बावजूद भी हरिजन बस्ती को नहीं मिलता पानी
जिले के जतारा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जगतनगर में हरिजन बस्ती को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है हालांकि जगतनगर में नल जल योजना अभी प्रस्तावित है जिसको देखते हुए पंचायत में सन 2019-20 में पूरे गांव में पानी की पाइप लाइन डाली थी वहीं हरिजन बस्ती में यह पाइपलाइन नहीं डाली गई थी जिसको लेकर पिछली वर्ष 2022 एवं 23 के लगभग एक टेंपरेरी लाइन डाली गई थी लेकिन हरिजन बस्ती की लाइन खराब हो चुकी है जो की जगह- जगह से टूट रही है वहीं ग्रामीण लोगों ने बताया कि पानी सप्लाई के लिए एक चैंबर बनाया गया जिसमें नोजल लगा हुआ है वह नोजल हमेशा ही बंद रहता है और चेंबर में ताला डालकर कर्मचारी
गायब हो जाते हैं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि करीब 8 माह से पानी नहीं मिल रहा और हम लोगों को लगभग 2 किलोमीटर दूर कुएं से पानी लाना पड़ता है वही एक छात्रा ने बताया की पूरा दिन पानी भरने में लग जाता है और हमारी पढ़ाई भी नहीं हो पाती जब इस संबंध में जतारा जनपद सीईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब सात आठ दिन पहले वह जगतनगर गए थे लेकिन हमारे पास ग्रामीणों की किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई यह भी कहा कि आपके द्वारा जानकारी लगी है तो एक बार जरूर दिखाएंगे और यदि लाइन टूटी-फूटी है तो लाइन को दुरुस्त किया जाएगा।
इनका कहना है
जब इस संबंध में जतारा जनपद सीईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब सात आठ दिन पहले वह जगतनगर गए थे लेकिन हमारे पास ग्रामीणों की किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई यह भी कहा कि आपके द्वारा जानकारी लगी है तो एक बार जरूर दिखाएंगे और यदि लाइन टूटी-फूटी है तो लाइन को दुरुस्त किया जाएगा
सिद्ध गोपाल वर्मा जनपद सीईओ जतारा/ पलेरा
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments