Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्यटन नगरी का एक ऐसा महल जिसका तापमान बाहर से 15 डिग्री रहता है कम, भीतर आने वाली हवा हो जाती है शीतल

 पर्यटन नगरी का एक ऐसा महल जिसका तापमान बाहर से 15 डिग्री रहता है कम, भीतर आने वाली हवा हो जाती है शीतल

मध्यप्रदेश के रामराजा सरकार की नगरी ओरछा का एक ऐसा महल जिसमें ऐसा एयर कंडीशनर लगा है जिससे भीतर का तापमान बाहर के तापमान से 15 डिग्री कम रहता है। निवाड़ी जिले ने इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इस बार पारा 48 डिग्री को पार कर गया है। इस भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया लेकिन जिले के पर्यटन नगरी में आज से 500 वर्ष पूर्व बनी पुरातात्विक धरोहर इस गर्मी में भी तापमान को मात दे रही हैं। नौतपा में प्रदेश के कई जिलों में कूलर भी जवाब देने लगे हैं। बुंदेलखंड की पहाड़ियां भट्टी जैसी तप रही हैं, लेकिन 500 साल का वास्तु अभी भी शीतलता दे रहा है। बुंदेला राजाओं ने 500 साल पहले ओरछा को राजधानी बनाई और आधुनिक तरीके से बसाया है। गर्मी में राहत के लिए प्राकृतिक एयर कंडीशन कमरे बनाए। खास बात यह है कि यहां शहर की तुलना में 15 डिग्री तक कम तापमान रहता है। दरअसल राजा महल में बने कमरों के संरचना ऐसी है कि वो इन कमरों को वातानुकूलित रखती है। इन कमरों में अंडरग्राउंड टावरनुमा पिलर हैं जिनसे आने वाली हवा नीचे आते आते एकदम शीतल हो जाती है। साथ ही कुछ बनावट इस प्रकार की है कि हवा के अलावा धूल मिट्टी और बरसात का पानी भी इनके भीतर नहीं आ पाता। इस तपती गर्मी में जब पर्यटक बेहाल हो जाते हैं और घूमते घूमते राजा महल के इन कमरों में आते हैं तो उन्हें भी 500 साल पुराने बने इस तकनीक से ठंडक का एहसास होने लगता है और वो भी इसकी तारीफ करते है।

संवाददाता : कृष्णा विश्वकर्मा

Post a Comment

0 Comments