बोरवेल खुला छोड़ने पर होगी अब कार्रवाई कड़े कानून को लाने की तैयारी में सरकार
मध्य प्रदेश में अक्सर खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की आए दिन घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी को लेकर पहली बार मध्य प्रदेश सरकार अब कड़े कानून को लाने की तैयारी में है। जिसके तहत जनहानि होने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होगा। साथ ही बोर करने वाली एजेंसी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बोरवेल से पानी नहीं निकलने पर अक्सर उसे खुला ही छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण अब तक बच्चों के गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बोरवेल खुला छोड़ने और उसमे बच्चों के गिरने की घटनाओं को देखते हुए पहली बार प्रदेश में इसे लेकर कड़ा कानून बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस कानून को जुलाई में होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इस नए कानून के तहत खुला बोरवेल छोड़ने और उससे जनहानि की स्थिति बनने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही, बोरिंग करने वाली एजेंसी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच बोरवेल से पिछले एक साल में हुए हादसों के बारे में भी जान लेते हैं।
0 Comments