Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ओबीसी महासभा ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही व अव्यवस्थाओं को लेकर CMHO को दिया ज्ञापन

 ओबीसी महासभा ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही व अव्यवस्थाओं को लेकर CMHO को दिया ज्ञापन

ओबीसी महासभा कार्यकर्ताओं ने कहा सुधार न होने पर करेंगे उग्र आंदोलन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव धसान में पदस्थ डाक्टरों की लापरवाही, भ्रष्टाचारी, कमीशनखोरी और अव्यवस्थाओं को लेकर ओबीसी महासभा ने सी एम एच ओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में गरीब मरीजों को दवाओं का वितरण नहीं किया जाता, उन्हें मेडिकल से दवाई लेने के लिए मजबूर किया जाता है ताकि उनका कमीशन बन सके। उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र, नसबंदी प्रमाण पत्र, प्रसव कराने को लेकर पैसे की मांग करने के आरोप अधिकारी, कर्मचारियों पर लगाये है । साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है। और आपको बता दें कि अस्पताल परिसर में डॉक्टर प्रशांत जैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहां की कमीशन खोरी तानाशाही नहीं चलेगी जिसको लेकर ओबीसी महासभा ने ज्ञापन के संबंध में सी एम एच ओ ने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जायेगा , इसके साथ ही उनके द्वारा लापरवाह और भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। ओबीसी महासभा के महामंत्री रविन्द्र लोधी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में स्वास्थ्य वयवस्थायें लचर है तमाम तरह की कमीशनखोरी, भ्रष्टाचारी के चलते ज्ञापन सौंपा गया है फिर भी अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो उग्र आन्दोलन ओबीसी महासभा के द्वारा किया जायेगा। बड़ागांव के वार्ड 6 से पार्षद ने बताया कि बी एम ओ साहब की लापरवाही के चलते व्यवस्था खराब है। कई बार अवगत कराने पर भी कोई सुधार नही किया जाता, जबकि जो भी व्यवस्थायें अभी थोड़ी- बहुत ठीक है ,वो डॉक्टर प्रशांत जैन की वजह से है। बी एम ओ की कोई भूमिका नहीं है वही काफी संख्या में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता पहुंचे और बड़ागांव धसान अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर सी एम एच ओ को ज्ञापन सौंपा कार्यवाही नहीं होने पर ओबीसी महासभा ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

Post a Comment

0 Comments