12 साल की मासूम से पिता ने की हैवानियत दो साल से कर रहा था हरकत घर से भागकर मौसी को बताई पूरी बात मां ने लिखाई रिपोर्ट
इंदौर के आजाद नगर में रहने वाली तलाकशुदा महिला ने पति की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपनी ही बेटी के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। तलाक के बाद बेटी पिता के साथ ही रह रही थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक 26 साल की महिला अपनी 12 साल की बेटी को लेकर रविवार को थाने पहुंची। बेटी ने पुलिस को बताया कि पिता उसके साथ गलत हरकत करते हैं। महिला ने बताया कि 2012 में उसने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद एक बेटी और एक बेटा है।
पति की हरकतों से परेशान होकर 2020 में उनका तलाक हो गया। छोटे बेटे को महिला अपने साथ ले आई। जबकि पति ने बेटी को अपने साथ ले गया। रविवार को बेटी ने मां को बताया कि जब घर पर कोई नहीं होता तब पिता मेरे साथ गलत हरकत करते हैं।
दो साल पहले उन्होंने जब घर बन रहा था तब पिता ने पहली बार ऐसी हरकत की थी। उन्होंने डराया कि यह बात किसी को नहीं बताए। 15 दिन पहले भी पापा ने इस तरह की हरकत की। पापा के साथ रहना अच्छा नहीं लगता। वह जब सो रहे थे तो चुपचाप घर से भागकर मौसी के यहां पहुंची और उन्हें पापा की हरकतों के बारे में बताया। पीड़िता की मां भी यहीं पहुंची तब वह मां से लिपटकर रोने लगी।
पुलिस ने बच्ची के बयान के बाद पिता पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पिता को हिरासत में लिया है।
संवाददाता : मोनिका शर्मा
0 Comments