Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवती की पत्थर से कुचली लाश मिली

 युवती की पत्थर से कुचली लाश मिली

इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह एक युवती की पत्थर से सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी लगते ही टीआई व एसीपी हीरा नगर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हालांकि पुलिस शव को ढंककर एफएलसी टीम का इंतजाम कर रही थी।

टीआई लोकेशसिंह भदौरिया के मुताबिक बाणगंगा ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग के पास मैदान में एक युवती की खून से सनी लाश की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची। देखा युवती की सिर कुचली लाश पड़ी थी । लाश के पास काफी पत्थर पड़े थे। प्रारंभिक जांच में पहचान मनीषा पति नितिन निवासी कन्नू का मकान सुखलिया के रूप में हुई। मृतका के हाथ पर मनीषा नाम लिखा है। मौके पर पहुंचे अफसरों को संघर्ष के निशान भी मिले। युवती के कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले।युवती नशे की आदी थी। पुलिस आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। पड़ोसियों से हुआ था विवाद... आसपास के रहवासियों ने बताया युवती सूखे नशे व शराब पीने की आदी थी। आए दिन शराब दुकान व कलाली के आसपास घूमती थी। क्षेत्र के कई आवारा लड़कों से संपर्क था। संभवतः युवती को कोई शराब के नशे में ही मैदान में ले गया होगा और संभवतः ज्यादती का विरोध करने पर उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई हो। यह बात भी सामने आ रही है युवती की कुछ दिन पहले पड़ोसियों से विवाद हुआ था। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब हत्यारों का पता करने में जुटी हुई है।

संवाददाता : मोनिका शर्मा

Post a Comment

0 Comments