Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुआवजा घरों का छत हवा में उड़ा दीवाल भरभरा के धराशाई प्रभावित लोग आपदा सहायता के हुए हकदार

 मुआवजा घरों का छत हवा में उड़ा दीवाल भरभरा के धराशाई प्रभावित लोग आपदा सहायता के हुए हकदार

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला रेलवे स्टेशन समीप स्थित एन.एच 39 ग्राम कठास से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच हेतु प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 135 (सी) चिह्नित भूमि में कठास से खरखौली के बीचो-बीच फसने वाले सिंगरौली जिले के विभिन्न 32 ग्रामों में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार सहित स्थानीय मुआवजा गैंगों द्वारा मुआवजा प्राप्त करने के लालच में घरों सहित बाउंड्री का निर्माण कराया जाने लगा जिस खबर को कई समाचारों के साथ no फिकर प्रमुखता से प्रकाशित किया , खबर असर के चलते जिला सहित खंड प्रशासन द्वारा दनादन कई आदेश जारी किया गया जिन आदेशों को दरकिनार करते हुए मुआवजा गैंग घरों का निर्माण कर ही डालें ज्यादातर घरों के छत टीना-सीट से बनाया गया है जिन घरों का छत बरसात के पहले आंधी हवा में उड़ना प्रारंभ हो गया वही बिना बुनियाद एवं जमीन के ऊपरी भाग में पिलर खड़ा कर बनाए गए भवन बाउंड्री बरसात के मौसमी पानी के कारण भरभरा के धराशाई होना प्रारंभ हो गया है


*सांठगांठ बना कराया गया घरों का नापित-नंबरिंग मालामाल हुए कर्मचारी :-* जानकारों की बात माने तो जिला प्रशासन की नाकामी के चलते मुआवजा गैंगों द्वारा नवीन घरों का निर्माण किया गया है जिन घरों के सर्वे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका घरों में डाले गए नंबरों को खबर के साथ लगे फोटो में आसानी से देखा जा सकता है बताया जा रहा है मुआवजा गैंग नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे हेतु नियुक्त किए गए इंजीनियरों सहित स्थानीय राजस्व अधिकारी कर्मचारियों से साठगांठ बना लालच बस अपने-अपने मकान बाउंड्री का नंबरिंग करने के एवज में बिना मुआवजा पाए ही सर्वे कर्मचारियों को मालामाल कर दिए हैं, नतीजा लगभग 5 प्रतिशत पुराने मकान सहित 95 प्रतिसत नवीन निर्मित घरों का भी मुआवजा वितरण हेतु घरों का क्षेत्रफल नाप-नंबरिंग किया जा चुका है

*मुआवजा से पहले गैंग हुए आर्थिक क्षति सहायता राशि के हकदार:-* आपको बता दें प्रस्तावित नेशनल हाईवे 132 (सी) में फसने वाले घरों का मुआवजा पाने से पहले बरसात के आंधी पानी में घर ध्वस्त होना प्रारंभ हो गया नियम अनुकूल प्रभावित लोग आपदा सहायता राशि के पात्र हो गए हैं जिम्मेदारों को जांच कार्यवाही कर आर्थिक सहायता देना उचित होगा वहीं स्थानीय लोगों की बात माने तो प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 135 (सी) चिन्हित क्षेत्र में फसने वाले रोड़ सहित रोड़ विहीन भूमि में मुआवजा गैंग द्वारा इस कदर मकान बनाया जा चुका है कि अगर हवाई सर्वे किया जाए तो कठास से खरखौली के मध्य 32 ग्रामों में नवनिर्मित घरों का छत ऊपर से ऐसा दिखेगा जैसे नेशनल हाईवे बन कर पूर्ण हो चुका है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments