Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीना और नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने कलेक्टर एसपी को दिया ज्ञापन

 विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीना और नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने कलेक्टर एसपी को दिया ज्ञापन

विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीणा पेंची और नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश साहू कुंभराज , बाबूलाल सेन ,राहुल मीना, रामसेवक मीणा, दिनेश धाकड़ ,बंटी भील, नरेंद्र शर्मा , नवल अग्रवाल ,दयाराम बुनकर, मनीष शिवरे, टिल्लू कश्यप, एवं समस्त कार्यकर्ता द्वारा अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय एवं एसपी कार्यालय जाकर एक ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत दिवस कृषि उपसंचालक गुना अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा मेरे ऊपर वेबुनियादी एवं झूठी अफवाह सभी अखबारों एवं न्यूज़ चैनलों में प्रसारित करवाई गई हैं जिससे किसानों में मेरी छवि जनप्रिय प्रतिनिधि ने रूप में थी खराब करने की कोशिश की समर्थकों ने बताया कि अनिरूद्ध मीणा की छवि को षडयंत्र पूर्वक खराब करने का प्रयास कृषि उपसंचालक एक भ्रष्ट अधिकारी द्वारा किया गया है हम सभी साथी कृषक गण एवं कार्यकर्ताओं ने मांग की है इस प्रकार के एक स्वच्छ एवं साफ छवि वाले किसानों के हितेषी अनिरूद्ध भैया की छवि को बिगाड़ने वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जावे और 21 जून को हमारी बातचीत हुई थी तो उपसंचालक कृषि अधिकारी महोदय 3 4 दिनों तक चुप क्यों रहे उन्हें क्यों याद नहीं आया कि उनके साथ कोई मारपीट हुई है क्यों उन्होंने तीन-चार दिनों में षड्यंत्र रचा कुछ और सामाजिक तत्वों के साथ मिलकर और फिर क्षेत्र में अफवाह फैलाई, उपाध्याय जिस परिवार के लोग किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं करते हैं और सभी को सम्मान देते है वो ऐसे परिवार पर वो मारपीट कैसे कर सकते हैं कृषि अधिकारी के द्वारा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक और विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीणा की छवि को धूमिल किया जा रहा है उन्हें क्षेत्र की जनता स्वीकार नहीं करती इसलिए इस षड्यंत्र की जांच हो एवं इसके पीछे जो लोग षडयंत्र कारी अधिकारी हैं उनका नकाब भी हटाया जाए और अधिकारी की उर्वरक कालाबाजारी एवं उनके पुत्र के बीच कंपनी के माध्यम से गुना जिले में किया जा रहा है गोरख धंधे का पर्दाफाश किया जावे और गुना जिले के किसानों को भ्रष्टाचारियों से मुक्ति दिलाई जाए

संवाददाता का नाम : संजीवअहिरवार


Post a Comment

0 Comments