गहरे गड्ढे में तब्दील हुई बरगवा सिंगरौली रोड
खबर सिंगरौली जिले से है जहां बरगवां नगर परिषद गोरबी रोड ओवर ब्रिज की हालत जर्जर स्थिति हो चुकी है,ओवर ब्रिज तालाब बन चुका है बरसात में काफी समस्या होती है लोगों को आवागमन में जल भराव होने के कारण, पैदल चलने वाले राहगीरों एवम,मोटर साइकिल गाड़ियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि उसमें बड़े-बड़े गड्ढे भी हो चुके हैं और पानी तालाब की तरह भरा रहता है।
मध्य प्रदेश की सरकार डबल इंजन की सरकार से जानी जाती है बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं भाजपा सरकार में विकसित भारत तेज गति से विकसित प्रदेश की ओर जा रहा है लेकिन आगे कितना है आपको इस फोटो में दिखाई दे रहा है,भाजपा की विकसित प्रदेश की पोल खोलते हुए नजर आ रही है नगर परिषद बरगवां की जो हालात आज कई वर्षों से बना हुआ है पूर्व भी यही हालत थी वर्तमान में विधायक राजेंद्र मे श्राम और साथ ही राज्यमंत्री राधा सिंह का भी जिला हैं लेकिन कार्यकाल में भी सुधारीकर्ण कार्य नहीं हो रहा है।
बड़ी शर्म की बात है यह है की डबल इंजन की सरकार रहते हुए भी ऐसी हालत है सिंगरौली जिले के नगर परिषद बरगवां की है।
चुनाव के समय नेता प्रतिनिधि हर गली मोहल्ले ,व घर पहुंच जाया करते हैं चुनाव खत्म होते ही विधायक बनते ही गली व रास्ता घर भूल जाया करते हैं चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर दिया करते हैं कि मैं यह कर दूंगा यह रोड बनवा दूंगा, लेकिन चुनाव के बाद सारे वादे खोखले साबित हो रहे है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments