जरूरतमंद का सहारा बने स्वयंसेवक नकुल कुमार प्रजापति किया 11वां रक्तदान
रक्तदान जीवन का सर्वोत्तम दान,रक्त किसी प्रयोगशाला में नहीं बनता और रक्त संबंधों का जुड़ाव किसी भी अन्य संबंध से अधिक गहरा होता है। इसी भावना के साथ जिला नरसिंहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई के स्वयंसेवक नकुल कुमार प्रजापति ने आपातकालीन स्थिति में जिला अस्पताल नरसिंहपुर में एक जरूरतमंद युवक को रक्त की आवश्यकता की सूचना मिलते ही तुरंत अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। इस अवसर पर नकुल ने कहा, "विज्ञान भी कहता है कि हम सभी को स्वस्थ शरीर के लिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से रक्त स्वच्छ और शुद्ध होता है,साथ ही शरीर की श्वेत रक्त कणिकाएँ और इम्युनिटी पावर भी बढ़ जाती है।" स्वयंसेवक नकुल कुमार प्रजापति की इस सराहनीय सेवा कार्य के लिए उन्हें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. शोभाराम मेहरा, रासेयो मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम,जिला दलनायक गनेश प्रजापति और नरसिंहपुर रासेयो मुक्त इकाई के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
संवाददाता : खुशी ढ़िमोले
0 Comments