जिला अधीक्षक सुभाष दिवेदी की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान 2.0 का हुआ शुभारंभ
कलेक्टर ने तहसील मुंगावली, पिपरई एवं बहादुरपुर के निर्देशानुसार जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 का आयोजन 31 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है। राजस्व महाअभियान अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने तहसील मुंगावली, पिपरई एवं बहादुरपुर के राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ई केवाईसी,नक्शा तरमीम की पटवारीवार समीक्षा की एवं लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार फील्ड में जाकर नक्शा तरमीम का कार्य कराएं। पटवारियों को प्रतिदिन नक्शा तरमीम के प्रकरण का लक्ष्य देकर कार्य कराएं। राजस्व महाअभियान अंतर्गत समग्र से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान, स्वामित्व, राजस्व वसूली,आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज करना एवं पूर्व आदेशों का खसरे और नक्शे में अमल करने की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये...
संवाददाता : गिर्राज त्रिवेदी
0 Comments