सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल कुंभराज में दलीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल कुंभराज में दलीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें कबड्डी एवं खो खो की गुना जिले की टीमों ने भाग लिया खो खो प्रथम स्थान पर कुंभराज कबड्डी में मधुसूदनगढ़ प्रथम स्थान पर रही है द्वितीय स्थान पर गुना रही खो खो में द्वितीय स्थान पर गुना रही संयोजक शकुलदीप जी भारद्वाज समिति के उपाध्यक्ष युवराज राजोरिया समिति के सचिव बेजनाथ धाकड़ समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाह शहंशाह प्रमुख हेमलता साहू चाचौड़ा प्राचार्य मुकेश संत बीनगंज प्राचार्य पीयूष राठौड़ उपस्थित है समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वल कर किया भैया बहनों द्वारा प्रतिज्ञा का ज्ञान कराया गया और खेल भावना से खेलने का उद्बोधन मुकेश द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में रीना विश्वास दीदी सांसद प्रतिनिधि कमलेश साहू शोभा साहू और बाहर से पधारे हुए आचार्य परिवार एवं भैया द्वारा खेल प्रतियोगिता का उत्साह से पालन किया गया
संवाददाता : संजीव अहिरवार
0 Comments