माहेश्वरी महासभा गुना जिला के तत्वाधान में माहेश्वरी समाज कुंभराज द्वारा रक्तदान शिविर रखा गया
माहेश्वरी महासभा गुना जिला के तत्वाधान में माहेश्वरी समाज कुंभराज द्वारा रक्तदान शिविर रखा गया। कार्यक्रम का आयोजन महेश भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार अमिता सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष शारदा देवी साहू,विवेक कासट अध्यक्ष महेश शिक्षा समिति, हरिप्रसाद काकानी अध्यक्ष माहेश्वरी समाज,अशोक झवर शिवानी काबरा, अध्यक्ष महिला मंडल माहेश्वरी समाज जिला गुना श्यामलता झवर, अध्यक्ष महिला मंडल माहेश्वरी समाज एवं थाना कुंभराज से सिकरवार साहब एवम बघेल साहब मंचासिन रहे। दीप प्रजलन और महेश वंदना के साथ कार्य क्रम शुरू किया गया। 38यूनिट रक्त दान हुआ। बड़ी संख्या में महिलाएं और युवाओं ने जोश के साथ रक्तदान किया।
माहेश्वरी समाज के द्वारा सभी का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन भगवान लोया द्वारा किया गया,आभार रवि तपड़ियाजी ने व्यक्त किया ।
संवाददाता : संजीव अहिरवार
0 Comments