Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भीमपुर के गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप, फूड पॉइजनिंग की आशंका, पचास से ज्यादा भर्ति

 भीमपुर के गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप, फूड पॉइजनिंग की आशंका, पचास से ज्यादा भर्ति

 बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक के टेरम गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप से 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार है। पिछले आठ दिन से यहां फैली बीमारी के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने बैतूल और भीमपुर में मरीजों को भर्ती कराया है। आशंका है की फूड पॉइजनिंग से लगातार ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ रही है। पीएचई ने भी यहां पेयजल स्रोतों के साफ होने की बात कही है।


बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन से यहां ग्रामीण एक-एक कर बीमार पड़ रहे हैं। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद आज करीब 30 ग्रामीण भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।


ग्रामीण घुन्नू के मुताबिक पूरा गांव ही इस समस्या से प्रभावित है। ये पानी से हो रहा है या खाने से वे कुछ भी नही बता सकते। वे ट्यूबवेल का पानी इस्तेमाल करते हैं।


इधर सीएमएचओ डॉक्टर रविकांत उईके ने आशंका जताई है की गांव में एक सप्ताह से हो रही समस्या भोजन की वजह से हो सकती है। अक्सर ग्रामीण त्योहारों पर भोजन बनाकर रखते है जिसे कई दिनों तक खाया जाता है। इसी के दूषित होने से यह समस्या हो सकती है।


अगर पेयजल से यह होता तो गांव के अन्य लोग भी बीमार होने थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इसलिए आशंका है की यह फूड पॉइजनिंग से हो रहा है। उन्होंने गांव का दौरा किया है। पीएचई के ईई आरएल सेकवार ने भी बताया की गांव के पेयजल स्रोत जांचें गए हैं, पानी पूरी तरह सुरक्षित है।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments