Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर डॉ. सिंह ने कुंभराज में पीएम जनमन एवं राजस्व महाअभियान की प्रगति का लिया जायजा

 कलेक्टर डॉ. सिंह ने कुंभराज में पीएम जनमन एवं राजस्व महाअभियान की प्रगति का लिया जायजा

गुना जिले में पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी सहरिया जनजाति को शासन द्वारा योजनाओं का शत-प्रतिशत हितलाभ वितरण करने हेतु विशेष अभियान 23 अगस्त से लगातार जारी है, यह अभियान 10 सितंबर तक चलाया जाएगा। साथ ही राजस्व महाभियान अंतर्गत ईकेवाईसी एवं नक्शा तरमीम का कार्य भी किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह स्वयं गांव- गांव पहुंचकर कार्यों की प्रगति का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा तहसील चांचौड़ा के ग्राम पंचायत खटकिया एवं बड़ौद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्‍होंने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भवन कुंभराज का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्‍पेंद्र व्‍यास, तहसीलदार अमिता सिंह, नायब तहसीलदार एमएल पंथी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग बी.सिसोदिया सहित विकास खण्‍ड अधिकारी उपस्थित रहे। आज ग्राम ख‍टकिया में निरीक्षण के दौरान पीएम जनमन अंतर्गत आधार अपडेशन, जाति प्रमाण पत्र बनाने आदि कार्यों की सूक्ष्मता से समीक्षा की। राजस्व महाभियान 2.0 में ई-केवाईसी एवं नक्शा तरमीम कार्य की समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक नही पाये जाने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की तथा उपस्थित पटवारी को 10 दिवस के भीतर लक्ष्‍य अनुसार कार्य पूर्णं करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान ग्राम बड़ौद में पंचायत भवन एवं स्‍कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्‍होंने स्‍कूल भवन परिसर के आसपास पेवर्स लगाने के निर्देश दिये। राजस्व महाभियान 2.0 अंतर्गत ई-केवाईसी एवं नक्शा तरमीम कार्य की उपस्थित पटवारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा कर समस्‍याओं के संबंध में आवेदन प्राप्‍त किये एवं संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। ग्राम बड़ौद में पंचायत भवन ठीक करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत श्री व्यास को दिए। तहसील चांचौड़ा के भ्रमण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कुंभराज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने उपलब्‍ध स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्‍होंने एएनसी, पीएनसी वार्ड, स्‍टोर रूम, पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। उन्‍होंने रोगी कल्‍याण समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कुंभराज के जीर्ण-शीर्ण भवनों को तोड़कर पार्किंग व्‍यवस्‍था दुरुस्त करने के संबंध में निर्देश दिये साथ ही परिसर में सीसीटीव्‍ही कैमरा लगाने के निर्देश दिये। परिसर में उपलब्‍ध एम्‍बुलेंस के लिए वाहन चालक की व्‍यवस्‍था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

संवाददाता : संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments