रतन बजरिया गणेश उत्सव समिति ने रक्तदान कर मनाया गणेश उत्सव पर्व रक्तदान महादान के प्रति लोगो को कर रहे है प्रेरित
दमोह/हटा - आपको बता दे श्री गणेश उत्सव पर्व की धूम चहुँओर दिखाई दे रही है, जहाँ गणेश उत्सव समितियों द्वारा पंडाल में विराजमान की गई भगवान श्री गणेश प्रतिमाओं के साथ विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में नगर हटा की रतन बजरिया गणेश उत्सव समिति सब्जी बाजार द्वारा रक्तदान महादान के संदेश को जगजाहिर करते हुए अनूठे प्रयास के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे बुजुर्गों से लेकर युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। बीएमओ डॉ उमाशंकर पटेल, ब्लड बैंक प्रभारी दमोह प्रशांत सोनी, ब्लड डोनेशन बैंक वाहन लैब टेक्नीशियन मकसूद बैग, लैब टेक्नीशियन हटा मनीष श्रीवास्तव की टीम ने शिविर में रक्तदाताओं का ब्लड लिया और उनका उत्साह वर्धन करते हुए रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान गणेश उत्सव समिति सदस्य एवं ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता फैलाने वाले चमन अग्रवाल, कार्तिक साहू के सहयोग से दिव्यांशु बजाज, सहित 2 घण्टे में 30 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किये। इस शिविर में कई युवाओं ने पहली बार ब्लड डोनेट किया तो एक 58 वर्षीय व्यक्ति ने भी ब्लड डोनेट किया। ब्लड कैंप में गणेश उत्सव समिति के बैनर तले आयोजित केम्प में युवा आमिर खान ने भी कौमी एकता की मिसाल पेश कर शिविर में पहुंचकर ब्लड डोनेट किया और समिति के इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। डॉ उमाशंकर पटेल ने बताया कि यह बेहद सराहनीय कार्यक्रम था और खुशी की बात यह थी कि जैसे ही ब्लड डोनेट वेन आई युवाओं ने जोश दिखाकर लाइन में लगकर ब्लड डोनेट करने के प्रति गजब का जज्बा दिखाया। पावन गणेश उत्सव पर्व पंडालों में विविध कार्यक्रम हो रहे है लेकिन ब्लड डोनेशन शिविर का यह आयोजन अनुपम था।
संवाददाता_ भारती अहिरवार
0 Comments