'लापता लेडीज' भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री
इस साल की स्लीपर हिट्स में से एक 'लापता लेडीज' भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री होगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों की एक लिस्ट में से 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना है।
डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' इस साल मार्च में थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने क्रिटिक्स के साथ-साथ जनता को भी बहुत इम्प्रेस किया। फ़िल्म की सफलता के लिए देश के साथ साथ एसआरडी फ़िल्म की टीम सहित सभी दर्शकों में भी खुशी की लहर है। हमारी टीम के सीनियर सदस्य बलराम शर्मा ने इस फ़िल्म में दद्दा की भूमिका निभाई है। उनके अभिनय से प्रभावित होकर फ़िल्म की डायरेक्टर किरण राव ने उनकी जोरदार विदाई की थी। बलराम शर्मा जी का ऑस्कर नॉमिनेट फ़िल्म का सदस्य होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर, मजेदार कॉमेडी के साथ सवाल उठाती ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है.
फिल्म देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा था कि भारत की तरफ से इस साल 'लापता लेडीज' को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए. और दर्शकों की ये डिमांड आखिरकार पूरी हो गई है।
संवाददाता - किशोर कुशवाहा
0 Comments