सिंगरौली जिले के पार्कों में मनचलों और अश्लील रील बनाने वालों का जमावड़ा क्या निष्क्रिय हुई निर्भया पेट्रोलिंग
खबर सिंगरौली जिले से है जहां पर कई पार्कों में आज कल अश्लील रील और बनाने वाले और मनचले घूमते हुए पाए जा रहें है जिस पर न तो निर्भया पेट्रोलिंग कुछ कर पा रही है और न ही महिला थाने का अमला।जिसके वजह से आज कल खुले आम अश्लील रील बनाने और कई मनचले पार्क के अंदर घूमते हुए दिखाई देते है जिसके वजह से सुबह और शाम में परिवार के साथ गए हुए प्रबुद्धजनों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है।
ट्रेंडिंग रील ने बढ़ाया अश्लील गतिविधियां
आज कल इंस्टाग्राम और सोशल प्लेटफार्म में कई तरह से ट्रेंडिंग गाने चलते है जिन पर लोगो को अपनी एक्टिंग करके अपलोड करना होता है जिसके फलस्वरूप लाइक कमेंट और थोड़े से नाम शोहरत के लिए युवा वर्ग अश्लील और फूहड़ता पर उतारू हो जाता है और ऐसे क्रिएटिव वीडियो बनाए जाते है जो की खुले आम जनमानस पर गलत प्रभाव डालते है।
जिले में इन पार्कों पर हो रह रील बनाने वालों की भरमार
आपको बताते चले सिंगरौली जिले में वैढन मल्हार पार्क, विंध्य नगर में लेक पार्क, जयंत में रोज गार्डन, मुड़वानी इको पार्क,गोरबी में गोल्डन जुबली पार्क में कई तरह के लोग रील बनाने वाले पहुंचते है जिनमे से कुछ युवा वर्ग ट्रेंडिंग के चक्कर में फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने का कार्य कर रहे है जिसके वजह से कई परिवारों को पार्क में शर्मिंदा होना पड़ता है। जिन पार्क को सुबह शाम को व्यायाम या फिर ध्यान योग के लिए बनाया गया था वो आज कई तरह के फूहड़ता परोसने का अड्डा बन कर रहा गया है।
पुलिस और नगर निगम की सक्रियता जरूरी
अगर जिले में नगर निगम अधिकारी महिला थाना और निर्भया पेट्रोलिंग अपनी जवाबदेही तय करें तो निश्चित ही सुधार हो सकता है और इस अश्लीलता के गर्त में समाता हुआ युवा वर्ग बाहर आ सकता है
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments