विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कुंभराज में निकला भव्य चल समारोह
विश्वकर्मा पूजा पूरे नगर में धूमधाम के साथ मनाई जाती है। भगवान विश्वकर्मा को सृजन और वास्तुकला का देवता माना जाता है। इस दिन भक्त अपने-अपने क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि के लिए विश्वकर्मा जी की विधिवत पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं देवताओं के शिल्पी, निर्माण व सृजन के देवता कहे जाने वाले भगवान की जयंती मंगलवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाई गई रात्रि जागरण कर मनाया उत्सव भगवान विश्वकर्मा जयंती का चल समारोह धूमधाम से निकाला गया समारोह का जगह-जगह फूलों की वर्षा से चल समारोह का स्वागत किया गया। चल चल समारोह में कुंभराज क्षेत्र की आसपास के सभी समाज बंधु महिला पुरुष एवं युवा साथी काफी संख्या में पहुंचे । इसमें क्षेत्र के नगर व गांव से लोग एकत्रित हुए नगर मे जगह-जगह चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया श्रद्धालु नाचते हुए रंग गुलाल उड़ते हुए विश्वकर्मा जी की जय जयकार करते हुऐ चल समारोह निकाला नामदेव धर्मशाला से रथ में सवार भगवान विश्वकर्मा जुलूस प्रारंभ होकर मंडी चौराहा, गांधी चौराहा, सरदार बाजार, माता बड़ी मंडी चौराहा, भमावद चौराहा होते हुए नामदेव धर्मशाला पहुंचा । रात्रि जागरण किया गया और हवन शांति सामूहिक महा आरती करते हुए समस्त ग्रामवासियों के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
संवाददाता : संजीव अहिरवार
0 Comments