Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सतपुड़ा पर्वत पर अति प्राचीन मन्दिर शिव शक्तिपिंड के रूप में हजारों साल पुराना प्राचीन देव मंदिर है खुपसदेव

 सतपुड़ा पर्वत पर अति प्राचीन मन्दिर शिव शक्तिपिंड के रूप में हजारों साल पुराना प्राचीन देव मंदिर है खुपसदेव


ग्राम पंचायत टाकियापानी तहसील वरला विकासखंड सेंधवा जिला बड़वानी में सतपुड़ा खूपसदेव पर्वत पर अति प्राचीन मंदिर शिव शक्तिपिंड के रूप में हजारों साल पुराना प्राचीन देव मंदिर है जिसेमे स्वयंभू विराजित स्थानीय मान्यता अनुसार लोगों का मानना है कि इस खूपस देव पर्वत पर स्वयंभू विराजित हैं*!

 * प्राचीन काल में आदिवासियों के  मुसीबत और दुखों को तत्काल दूर करने वाला व धन की चमत्कार से सहायता करने* वाले ( गायना मे गाया जाने वाला वानिया दैव है ) साथ में मंदिर में शिवलिंग कि शिव पिंड में हैं* जो बहुत ही पावरफुल है जहां पर हर मन्नत हेतु वं मनोकामना पूर्ति हेतु कलवा बांधा जाता है ! 

एक तरफ कुछ वर्षों  पूर्व मजार भी बनी हूई है जिसे ताजुद्दीन बाबा के नाम से जाना जाता है !

ऐसा स्थानीय लोगों की मान्यता हैकुपश देव पर्वत पर कुपस देव मंदिर है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने व मानता लेने जाते हैं आज शिव पंथ के साथ सभी पंथ के हजारों की संख्या में पदयात्रा करके गए और वहां पर जाकर दर्शन किया ।

संवाददाता - राकेश भुगवाड़े 

Post a Comment

0 Comments