अतिथि शिक्षक वाले बयान पर बैक फुट पर आए स्कूल शिक्षा मंत्री मांगी माफी, बोले- वह हमारे अपने बच्चे हैं
मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह अब बैक फुट पर नजर आ रहे हैं उन्होंने अतिथि शिक्षकों को लेकर जो बयान दिया था उसे बयान के विरोध के बाद अब राव उदय प्रताप सिंह अपने बयान को लेकर खेत व्यक्त कर दिया है और कहा है कि अगर अतिथि शिक्षकों को ठेस पहुंची बुरा लगा है तो मैं इस बात के लिए खेद व्यक्त करता हूं. स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह अतिथि शिक्षकों को ‘मेहमान’ बताने के बाद अब न सिर्फ विपक्ष के निशाने पर हैं। बल्कि भाजपा नेता भी उनका खुलकर समर्थन नहीं कर पा रहे हैं। अपने दिए बयान के बाद अब अतिथि शिक्षक उनके खिलाफ आंदोलनरत हैं और बड़े प्रदर्शन की तैयारी में थे। लेकिन उससे पहले ही मंत्री जी के सुर बदल गए और उन्होंने अपने स्टेटमेंट पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘अतिथि शिक्षक तो हमारे अपने हैं। अगर उन्हें किसी प्रकार का दुख पहुंचा है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं।’
0 Comments