मुराछ गांव में गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर अधिकारियों द्वारा महिला को सुरक्षित भेजा अस्पताल
दमोह /हटा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत हटा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित प्रसव की तिथि जाँचकर गाँवों से गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीएम राकेश मरकम के नेतृत्व में सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल और सीडीपीओ शिवकुमार राय ने उन सभी गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग कर रेस्क्यू करना सुनिश्चित किया है, जिनकी प्रसव की संभावित तिथि क़रीब है। इस रणनीतिक प्रक्रिया में आज मुराछ गाँव से ऐसी दो गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू किया गया, जिनकी प्रसव की संभावित तिथि क़रीब थी।
मुराछ गाँव में प्रवेश करने के लिए एक बड़े नाले के पुल से गुज़रना होता है, बारिश की वजह से यह बीते दिनों से उफ़ान पर है, ऐसे में एसडीएम हटा द्वारा एसडीआरएफ की टीम से मदद लेते हुए गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुराछ गांव में सुनार नदी की बाढ़ से घिरी 2 गर्भवती महिलाओं का प्रशासन की टीम द्वारा सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित हटा सिविल अस्पताल भेजा गया। सुनार नदी में बाढ़ के कारण मुराछ गांव घिरा हुआ था, ऐसे में दो महिलाओं को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल भेजना जरूरी था। सूचना पर हटा एसडीएम राकेश मरकाम, परियोजना अधिकारी शिव राय, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य अमले के साथ मौके पर पँहुचे। गर्भवती महिला निकिता पति राजकुमार अहिरवार और भारती पति राजकुमार अहिरवार को मोटर वोट से गांव से बाहर लाकर 108 से दोनो गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित सिविल अस्पताल हटा भेजा गया। हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया मुराछ गांव जहां से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो गर्भवती महिला है, जो की हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं थी। वहां पर एस.डी.आर.एफ. की टीम, महिला बाल विकास की टीम और सभी विभागों ने संयुक्त तौर पर वहां का दौरा किया और सफलतापूर्वक और उन महिलाओं का रेस्क्यू किया है। महिलाएं सुरक्षित है वर्तमान में अस्पताल में इलाजरत
संवाददाता- भारती अहिरवार
0 Comments