फसलों के दाम बढ़ाने को लेकर जिला युवा कांग्रेस नें सौपा ज्ञापन
"युवा कांग्रेस की यही पुकार, सोयाबीन करो 6000 पार" के नारे लगाते हुए दमोह कांग्रेस कमेटी एवं जिला युवा कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। प्रदेश भर में लगातार सोयाबीन के दाम को बढ़ाने के लिए कांग्रेस सड़को पर संघर्ष कर रही है, उसी कड़ी में दमोह युवा कांग्रेस नें भी आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला मुख्यालय में सौपा। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी नें बताया कि "जिस दाम पर सरकार सोयाबीन खरीदी का बोल रही है उससे किसानों की लागत भी नहीं निकलेगी इसलिए सरकार 6000 रूपये प्रति क्विंटल सोयाबीन ख़रीदे, साथ ही सरकार नें जो चुनाव में वादा किया था की वो 3100 धान एवं 2700 गेहूं ख़रीदेगी उसे भी पूरा करे "
आज ज्ञापन में जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौरसिया,दमोह नगरपालिका उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल लोधी, पार्षद रमेश राठौर पार्षद शैलेंद्र चौहान , पार्षद राजू बगिरा, इशराक कुरैशी, व प्रेम पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संवाददाता चंदन सिंह लोधी
0 Comments