Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बरांव में शाहपुर पुलिस पर जानलेवा हमला

 बरांव में शाहपुर पुलिस पर जानलेवा हमला

 जिले की शाहपुर पुलिस पर देर रात बरांव के केवट बस्ती में उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब पुलिस महुआ लाहन से बनाई जा रही अवैध शराब पकड़ने गई थी। बताया गया है कि कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस के मोबाइल भी निकाल लिए। घायल पुलिस कर्मियों को मऊगंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक प्रदीप पटेल भी अस्पताल पहुंचे। बता दें कि इस समय शाहपुर पुलिस के ग्रह ठीक नहीं चल रहे। समय रहते पुलिस अगर अवैध शराब, गांजा और कोरेक्स के तस्करों पर करवाई करती होती तो शायद पुलिस को ये दिन न देखने पड़ते। एक देसी कहावत है की तो नहीं पा लोगे तो टोना जरूर मरेगी जिस तरह से माफियाओं के हौसले बुलंद है कोई बड़ी से बड़ी घटना कर सकते हैं. क्योंकि इन्हें पुलिस और प्रशासन का डर शायद नहीं या बड़े अका के संरक्षण में ये भयमुक्त हो चुके हैं मोहन सरकार ने आदेश जारी किया था  9 माह पहले की गली गली खुले मे मांस अंडा नहीं बिकेगा पर ओ आदेश गर्व में ही है और इस आदेश के प्रति मउगज विधायक के अलावा सभी  नेता मौन है नशा अपराध की जड़ है और नशेड़ी और नशे के  कारोबारी  जनता क्या अब पुलिस  पर पड़ रहे भारी।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments