Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रीवा में थाने में फरियादी को पीटने और धमकाने का आरोप, एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड

 रीवा में थाने में फरियादी को पीटने और धमकाने का आरोप, एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड

रीवा में एक फरियादी ने प्रधान आरक्षक पर थाने में मारपीट करने, गाली देने और धमकी देने का आरोप लगाया है. फरियादी ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फरियादी की शिकायत के बाद एसपी विवेक सिंह ने प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिया 

 शहर के समान थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने फरियादी के साथ मारपीट की है. प्रधान आरक्षक पर गाली-गलौच करने और थाने में ही गाड़ देने जैसी धमकी का भी आरोप है. वहीं वीडियो में यह प्रधान आरक्षक द्वारा पहले फरियादी की ओर से गाली देने का आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत और वीडियो देखने के बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए प्रधान आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है.

फरियादी के साथ थाने में बदसलूकी का आरोप

थाने में प्रधान आरक्षक के द्वारा फरियादी के साथ की गई बदसलूकी का यह वायरल वीडियो बीते 20 सितम्बर का बताया जा रहा है. बिछिया थाना क्षेत्र के कुठुलिया निवासी पीड़ित फरियादी प्रियांश कुशवाहा को घटना दिनांक की देर शाम समान थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला के द्वारा उसे फोन करके थाने बुलाया गया था वह थाने में बैठकर प्रधान आरक्षक का इंतेजार कर रहा था इसी दौरान कुछ देर बाद प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला थाने पहुंचे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरु कर दी. और भद्दी भद्दी गालियां भी दी.

फरियादी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

थाने में घटित पूरे घटनाक्रम का वीडियो फरियादी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था. जिसमें देखा जा रहा है कि फरियादी थाने के बाहरी हिस्से में बैठकर प्रधान आरक्षक का इंतेजार कर रहा है. कुछ ही देर बाद प्रधान आरक्षक थाने में प्रवेश करते हैं और सामने बैठे फरियादी से उसका नाम पूछते हैं, नाम बताते ही आरक्षक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और गालियां दी. इतना ही नहीं प्रधान आरक्षक ने धमकी भी दी. यह आरोप फरियादा द्वारा वीडियो के आधार पर लगाए गए हैं.

फरियादी ने एसपी से की शिकायत

फरियादी का आरोप है कि 'घटना के दौरान थाने में अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. मगर उन्होंने बीच बचाव तक करने की जहमत नहीं उठाई. उल्टा वह भी उस पर धौंस दिखाते रहे. फरियादि ने घटना की शिकायत एसपी विवेक सिंह से की. शिकायत और वीडियो के आधार पर एसपी विवेक सिंह ने कड़ा एक्शन लिया और घटना की जांच के निर्देश दिए.

फरियादि चोरी हुई बाइक पर लगवाना चाहता था खात्मा

फरियादी के मुताबिक 21 दिसंबर 2023 को वह शाम 7 बजे अपनी लूना बाइक में सवार होकर समान थाना क्षेत्र स्थित एक ऑनलाइन शॉप में पैसे निकालने के लिए पहुंचा था. उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और ऑनलाइन शॉप के अन्दर चला गया. आधे घण्टे बाद जब वह वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी. उसने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद उसने समान थाने में पहुंचकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

फरियादी का कहना है की 'उसकी बाइक नई थी, बाइक चोरी होने के बाद से अब तक वह लागातार उसकी किस्त भी जमा कर रहा है. बाइक चोरी होने के बाद उसने कई बार थाने के चक्कर लगाए, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. फरियादी ने जून माह में थाने पहुंचकर फरियाद लगाई था कि चोरी गई बाइक के प्रकरण पर पुलिस खात्मा लगा दे, ताकि उसे बीमा की रकम प्राप्त हो सके, लेकिन थाने की पुलिस जून माह से अब तक उसे केवल अश्वासन ही देती रही.

प्रधान आरक्षक निलंबित, जांच के आदेश

घटना के बाद मामले की शिकायत फरियादी ने एसपी विवेक सिंह से की. वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी विवेक सिंह ने एक्शन लेते हुए प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला को तत्काल निलंबित कर दिया है. साथ ही कहा की पूरे घटना क्रम की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा. पीड़ित चोरी हुई बाइक के मामले में फरियादी है, उसी मामले को लेकर विवाद हुआ था. जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments