पत्रकार को मारी गोली राजगढ़ जिले के सारंगपुर की घटना
\
राजगढ़। जहां एक और देश एवं प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर रोज नई बात कही जाती हैं यहां पर पत्रकार सुरक्षा पूरी तरह से ध्वस्त दिखाई दे रहा है कोई भी दिनदहाड़े सरे राह गोली मार देता है पत्रकार की स्वतंत्रता एवं आजादी भी छीनी जा रही है राजगढ़ जिले के सारंगपुर अंतर्गत सलमान पत्रकार को जिस तरह से गोली मारी गई है कहीं ना कहीं सुरक्षा में बड़ी चूक है जिले में सारंगपुर के अस्पताल रोड़ पर नेहरू पार्क के सामने अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर एक पत्रकार की हत्या कर दी।घटना में मंगलवार रात 9 बजे तीन बाइक सवार लोगों ने नेहरू पार्क अस्पताल रोड़ किनारे स्कूटी पर बैठे सलमान खां (35) नामक पत्रकार की कनपटी पर गोली चला दी। जनपद और अस्पताल जाने वाले आम रास्ते पर गोली चलने की घटना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय पत्रकार सलमान का 9-10 वर्षीय बेटे के साथ में था। जिसने पुलिस को बताया कि बाइक पर तीन लोग थे। उन्होंने देखते ही बिना बात किए ही पिस्टल चलाकर गोली मार दी।थाना प्रभारी आकांशा हाड़ा ने बताया कि पुलिस को जैसे ही जानकारी लगी। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
संवाददाता- संजीव अहिरवार
0 Comments