Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा करने में कोतवाल के छूट रहें पसीने,नकदी समेत बहुमूल्य जेवरात पार

 हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा करने में कोतवाल के छूट रहें पसीने,नकदी समेत बहुमूल्य जेवरात पार 

एक सप्ताह बीतने को चला एसआईटी टीम के हाथ खाली, कोतवाल के धुरंधरों की निकली हवा

सिंगरौली कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलौजी तेलियान में बीते 11 अक्टूबर को हुई हाई प्रोफाइल चोरी कोतवाली पुलिस के लिए सिर दर्द बन गई है। तकरीबन 50 लाख की हुई चोरी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। हैरत की बात तो यह है कि एक सप्ताह का समय बीतने को चला लेकिन कोतवाली पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों चोरियों की घटनाओं में अंकुश नहीं लगने से क्षेत्र के लोग डरे-डरे से रहने को मजबूर हैं। रोजाना हो रही चोरीयों से कोतवाली पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं। लोग मन ही मन पूर्व के कोतवालों के कार्यकाल को याद कर रहे है। सूत्रों की माने तो ऐसे कई चोरी की शिकायतें हैं जिसकी एफआईआर तक दर्ज की जाती है। कई शिकायतें तो पुलिस के टेबल में ही धूल फांक रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रचना सिंह ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर तकरीबन 80000 नगदी समेत सोने, चांदी, हीरे के बहुमूल्य जेवरात को पार कर फरार हो गया है। हालांकि महिला की फरियाद पर कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच तो शुरू कर दी है लेकिन चोरों का सुराग लगाने में कोतवाली पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। 

कोतवाल के धुरंधरों की निकली हवा 

कोतवाली थाने में दरोगा, सहायक दरोगा मुंशी, सिपाही समेत कई एक से बढ़कर एक धुरंधर की एक लंबी फौज तैनात है। इन धुरंधरों की तारीफ के कहानी कुछ इस कदर है कि इन्हें अगर जरा सा भनक लग जाए कि अवैध कारोबार कहा हो रहा,कौन कर रहा है तो उसकी जड़ों तक पहुंच कर उसे नेस्तनाबूद कर देंगे। लेकिन चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रहे है। तो ऐसी फौज किस काम की...भला बताइए सीसीटीवी, साइबर, खुफिया तंत्र जैसे तमाम संसाधन होने के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लग पा रहा है। ऐसे में कोतवाली पुलिस पर सवाल उठाना तो लाजमी है। हाई प्रोफाइल चोरी के घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चोरी का खुलासा लगाने के लिए टीम गठित की गई थी लेकिन अभी तक सीएसपी साहब की टीम चोरों तक नहीं पहुंच सकी है। देखना होगा कि कब तक चोरी का खुलासा होता है।

क्या बीट प्रभारी पर होगा एक्सन...?

जिले के सभी पुलिस थाने चौकियों में कानून व्यवस्था को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों को क्षेत्र के अनुसार बीट का प्रभार सौप दिया जाता है। जिससे बीट प्रभारी अपने अपने बीट में पेट्रोलिंग से  असामाजिक तत्वों व संदिग्धों पर नजर बनाए रखें, लेकिन मौजदा समय में हालात ये है कि बीट प्रभारी बीटों में न जाकर थाने में प्रभारी के इर्द गिर्द घूम कर खासम-खास बनने की इच्छा रखते है। बीट प्रभारी अपने बीट में सक्रियता दिखाते तो असामाजिक तत्वों के बीच पुलिस का भय बना रहता है। और समाज के साथ साथ बीट में संदेश जाता की पुलिस भ्रमण कर रही है।  बीट प्रभारी अपने बीटों में सक्रियता नहीं दिखाते है जिसका नतीजा विपरीत निकलता है। ऐसे में  सवाल ये उठ रहा है कि क्या जांच होगी और बीट प्रभारी पर भी एक्सन लिया जाएगा।

संवाददाता : पंकज तिवारी

Post a Comment

0 Comments