बागेश्वर धाम की पहाड़ी पर जलता मिला महिला का शव, नजारा देख पुजारी के उड़े होश
बुंदेलखंड के जाने-माने बागेश्वर धाम के तीर्थ स्थल से एक बड़ा मामला सामने आया है बागेश्वर धाम में 50 फीट ऊंची पहाड़ी पर एक महिला की जली हुई लाश मिली गुरुवार सुबह जब पुजारी 50 फिट ऊंची पहाड़ी पर देवी मंदिर की पूजा करने गए, तो सामने नजारा देख उनके होश उड़ गए पहाड़ी पर पुजारी को महिला की जलती हुई लाश मिली वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
बागेश्वर धाम पहाड़ी पर मिला महिला का अधजला शव
छतरपुर के बागेश्वर धाम गढ़ा में पहाड़ की चोटी पर चांदी माता मंदिर के पास ही एक महिला का अधजला शव मिला मंदिर के पुजारी सुबह 5 बजे जब चांदी माता मंदिर में अगरबत्ती लगाने के लिए गए, तो सामने का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए पुजारी के सामने महिला का शव जल रहा था महिला को कागजों से जलाया गया था पुजारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची महिला का जला शव एवं राख को भरकर राजनगर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
महिला की बलि दी गई, या कोई और वजह
पुलिस मामले में हर एंगल से जांच की गई. यहां तक कि पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि महिला की बलि दी गई है या महिला के साथ कोई और घटना घटित की गई है। इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल से माचिस और कागज को जब्त किया गया है. घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। जानकारी मिलते ही FSL टीम के साथ एसपी अगम जैन मौके पर पहुंचे थे पुलिस पुजारी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं मामले में एसपी अगम जैन से कहना है कि 'मामला गंभीर है, जांच की जा रही है और साक्ष्य भी एकत्रित किये जा रहे हैं मर्ग कायम किया गया है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments