Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रानी तालाब सिरमौर का 2 करोड़ 68 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

 रानी तालाब सिरमौर का 2 करोड़ 68 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

ऐतिहासिक रानी तालाब सिरमौर का 2 करोड़ 68 लाख 72 हजार की लागत से होने जा रहे सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह  एवं नप अध्यक्ष संदीप सिंह  भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नप उपाध्यक्ष  विजय सोनी , जनपद अध्यक्ष श्रीमती रवीना साकेत के आतिथ्य में उपस्थित जनसमुदाय के साथ विधि विधान से भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया। 

विधायक ने तालाब का निरीक्षण कर संविदाकार को दिए निर्देश

रानी तालाब सिरमौर के भूमि पूजन के वाद सिरमौर विधायक  दिव्यराज सिंह एवं नप अध्यक्ष  संदीप सिंह , उपाध्यक्ष विजय सोनी , श्रीमती रवीना साकेत  जप अध्यक्ष, एव  संतोष कुमार सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्रीमती प्रिया शुक्ला,उपयंत्री ने संयुक्त रूप से डीपीआर ड्राइंग के साथ स्थल का निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करने के साथ कार्य समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक  निज सचिव राममित्र शर्मा , अध्यक्ष निज सचिव मनोज सोनी,पार्षद प्रतिमा पंकज श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू खान ,  पार्षद अमरजीत दाहिया, विशाल गुप्ता, शैलेंद्र सिंह भदोरिया , ब्रांड एंबेसडर  शिवकुमार सरदार सोनी , ज्ञानेंद्र शुक्ला , सनत कुशवाहा,संविदाकार विजय सिंह, अजय कुमार पांडेय राजस्व उप निरीक्षक, अशोक यादव,अनिमेष पांडेय,आशुतोष द्विवेदी,दीपक सोनी, शंकर सुवन द्विवेदी,मोतीलाल मुडहा, सहित नप सिरमौर के  कर्मचारी स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments