Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डिग्री नहीं फिर भी डॉक्टर बन कर रहे मरीजों का इलाज, मरीजों की जान से खिलवाड़

 डिग्री नहीं फिर भी डॉक्टर बन कर रहे मरीजों का इलाज, मरीजों की जान से खिलवाड़ 

 ग्वालियर अंचल के डबरा भितरवार अनुभाग के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में चिकित्सीय सेवा एक मजाक बनकर रह गया है डबरा शहर सहित ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी अपनी दुकान सजा रखी है और कहीं ना कहीं इन डॉक्टरों का यह मानना है की यह बगैर किसी डिग्री के आमजन को चिकित्सीय सेवा प्रदान कर सकते हैं यह सिलसिला काफी समय से चला रहा है इन डॉक्टरों के पास ना तो कोई डिग्री है और ना ही ऐसा कोई मेडिकल सर्टिफिकेट जिसके चलते यह अपना अस्पताल बनाकर चला सके. इन डॉक्टरों को नियमों की कोई परवाह नहीं है बिना किसी नियम के पालन में इन्होंने अपनी दुकाने सजा रखी है और लोगों का इलाज कर दबाई के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं. बड़ा सवाल है कि डबरा मे ऐसे कई बड़े बड़े अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जो खुद ही एलोपैथिक, होम्योपैथिक डॉक्टर बने बैठे हैं.

बिलौआ में अस्पताल संचालक खुद को बता रहा सांसद का संबंधी

डबरा विकासखंड के बिलौआ में झोलाछाप डॉक्टर अपने अस्पताल संचालित कर रहे हैं और वहीं एक डॉक्टर मीडिया के स्टिंग कैमरे में खुद को राजनीतिक पदाधिकारी बताते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह का संबंधी बता रहा है इससे इनका राजनीतिक दबदबा साफ जाहिर होता है 

संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments