Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मृतक के परिजनों को मिला ₹2लाख का मुआवजा

 मृतक के परिजनों को मिला ₹2लाख का मुआवजा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए मृतक रमला सींग ग्राम पंचायत पटना जिला दमोह के निवासी थे उनके परिजनों के लिए मददगार साबित हुई। मध्यांचल ग्रामीण बैंक में मृतक रमला सींग की पत्नी शीलरानी बाई को योजना के तहत 2 लाख का मुआवजा की राशि उनके खाते में स्थानांतरित की गई।

दुर्घटना में मृत व्यक्ति की कमी तो पूरी नहीं हो सकती लेकिन योजना के तहत आर्थिक संबल मिलने से परिवारजनों को मददगार जरूर साबित होती है। अधिकतर लोगों को योजना की जानकारी नहीं होने से लाभ नहीं ले पाते। मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा कुम्हारी प्रबंधक रामनिवास वर्मा ने बताया केंद्र सरकार द्वारा बैंकों में खाते रखने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चालू की गई है जिसके तहत प्रतिवर्ष 22 रुपए का प्रीमियम जमा होता है। दुर्घटना होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 2 लाख तक की सहायता राशि दी जाती है। 70 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होने पर मृतक के परिजनों द्वारा एक माह में बैंक को सूचना देने की स्थिति में उनका क्लेम दाखिल कर कार्रवाई की जाती है तथा 2 लाख तक की सहायता योजना के तहत मृतक के परिजनों को दी जाती है

संवाददाता : चंदन सिंह लोधी


Post a Comment

0 Comments