Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जमानत पर रिहा 34 आरोपियों को पुलिस ने किया तलब महिला एवं बालिकाओं के हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने उठाया कदम

 जमानत पर रिहा 34 आरोपियों को पुलिस ने किया तलब

महिला एवं बालिकाओं के हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने उठाया कदम
विंध्यनगर पुलिस ने महिला एवं बालिकाओं के साथ घटना को अंजाम देने वाले जमानत पर रिहा 34 आरोपियों को पुलिस ने अब तक तलब कर उन्हें सख्त हिदायत व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई टीआई अर्चना द्विवेदी ने पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर की है। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं पर अपराध घटित करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना विन्ध्यनगर पुलिस ने पूर्व में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़खानी एवं बलात्कार जैसी घटना घटित कर जमानत पर छूटे कुल 34 आरोपीगणों को चेक किया जाकर उनकी वर्तमान समय की गतिविधियों के बारे में जानकारी संकलित कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त सभी के मोबाइल में इन्टरनेट सर्च हिस्ट्री भी चेक किया गया। जिसके सर्च हिस्ट्री सामान्य पाई गई। फिर भी आरोपीगणों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ सद्व्यवहार की भावना रखें। जिससे समाज में सुरक्षित वातावरण निर्मित हो एवं हमारे आसपास रह रहे महिलाओं एवं बालिकाएं सुरक्षित महसूस करें। इस अभियान के तहत आरोपीगणों के गतिविधियों के ऊपर लगातार नजर रखी जाएगी। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक शीतला यादव, सउनि सुनील दुबे, रमेश प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments