Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डीजल की कालाबाजारी, जयंत पुलिस ने पकड़ा 5 हजार लीटर डीजल टैंकर सहित जप्त, आरोपी गिरफ्तार

 डीजल की कालाबाजारी, जयंत पुलिस ने पकड़ा 5 हजार लीटर डीजल टैंकर सहित जप्त, आरोपी गिरफ्तार

जयंत पुलिस ने डीजल की कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके द्वारा चलाए जा रहे हैं टैंकर से 5000 लीटर अवैध डीजल बरामद हुआ है।

बीते दिन जयंत पुलिस को सूचना मिली की वाहन टैंकर क० एम०पी०-19 एच ए 3401 नेहरू अस्पताल जयंत तरफ से गोलाई बस्ती तरफ अवैध रूप से चोरी का डीजल कालाबाजारी करने हेतु आने वाला है। सूचना की तस्दीक एवं तलासी हेतु पुलिस टीम को लेकर उपनिरीक्षक रवाना हुए। जैसे ही गोलाई बस्ती तिराहा के पास पुलिस टीम पहुंची तभी नेहरू अस्पताल तरफ से गोलाई बस्ती तरफ से टैंकर आता दिखा, जिसे रोका गया। मुखबिर के बताये अनुसार टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर MP 19HA 3401 था, जिसके चालक संतोष कुमार पटेल पिता बबई प्रसाद पटेल उम्र-32 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना चितरंगी था तथा टैंकर में कुल करीब 5,000 ली० डीजल लोड होना पाया गया। पुलिस ने धारा 303 (2), 317 (5), बी.एन. एस. एवं 3/7 ईसी एक्ट दण्डनीय पाये जाने पर टैंकर में लोड करीब 5000 ली० डीजल कीमती 4,60,000 रूपये डीजल का कालाबाजारी करने हेतु भरा होना पाये जाने पर जप्त किया गया है, आरोपी मय जप्तशुदा टैंकर वाहन मय डीजल के चौकी लाया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। *इनकी रहीं सराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी के मार्गदर्शन व विन्ध्यनगर थाना प्रभारी के निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि राजेश द्विवेदी, श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि राजवर्धन सिंह, सउनि रवि गोस्वामी, प्र०आर०-सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments